Monday, December 04, 2017

बालो का गिरना,गंजापन से निजात पाए कुछ घरेलु नुस्खे से





बालो का गिरना,गंजापन से निजात पाए कुछ घरेलु नुस्खे से,


आज के दौर में सबकी लाइफ इतनी बिजी हो गई है कि सभी लोग अपने बालों का भी ख्याल नही रख पाते है।बालो का झरने के कई कारन हो सकते है,जैसे जेनिटिक्स की समस्या, टेंशन लेना,बालो का जड़ो से कमजोर होने का कारण बाल जड़ से टूटने लगते है और धीरे धीरे सर गंजा हो जाता है।
दोस्तो इसी प्रॉब्लम का हल ले के आये है आप लोगो के लिए जिससे आप के बाल मजबूत और गंजापन दूर हो जाएगा।
उपचार
  1. अगर आप गंजेपन से परेशान है तो आप एरंडी का तेल, जैतून का तेलनारियल का तेल, पटसन के बीज का तेलबादाम का तेल ले और इन सबका मिश्रण तैयार कर ले और इसे गंजे सर पर मालिश करे महीने भर में नतीजा मिल जाएगा l
  2. जो लोग गंजेपन की समस्या से ग्रस्त हैं वे विटामिन और आयरन के सप्लीमेंट्स ले l
  3. प्याज के रस को निकालकर रुई में भिगाकर इसे गंजे सर पर लगाए l इस उपाय को निरंतर ३ महीने तक करे नतीजा जरूर मिलेगा l
  4. यदि आप समय से पहले गंजे हो रहे हो तो नीम के तेल से सर की मालिश करे इससे बालो की जेड मजबूत होती है और बाल झड़ना रुक जाता है l

प्रिये पाठको,ये पोस्ट आपको कैसा लगा हमे कमेंट कर के जरूर बातये और हमे फॉलो कर ले ताकि ऐसे ही पोस्ट आपके लिए लाते रहे, हो सके तो दिल वाले बटन पर क्लिक कर के लाइक कर दे।
Previous Post
Next Post

post written by:

0 comments: