Thursday, December 07, 2017

घर पर बनाये ग्लोइंग स्किन फेस पैक


घर पर बनाये ग्लोइंग स्किन फेस पैक




खुद को खूबसूरत दिखाने के लिए लड़कियां सभी पैतरे आजमाती है। लड़कियां कई ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती है। लेकिन इन प्रोडक्ट्स के कई साइड का भी उन्हें सामना करना पड़ता है। इसलिए आप ये घरेलु उपाय अपनाकर भी खूबसूरत और ग्लोइंग स्किन पा सकती है.
हल्दी एक बहुत ही अच्छी जड़ी बूटी है। त्वचा के उपचार के लिये हल्दी बेहतर विकल्प है। यह त्वचा की रंगत को हल्का करता है तथा इसके उपयोग से चेहरे से मुंहासे और दानों को हटाने में मदद मिलती है। वहीँ  नींबू का प्राकृतिक अम्ल मृत त्वचा कोशिकाओं को हटाता है, उम्र के चिन्हों, अनचाही झुर्रियों को हल्का करता है और बदरंग चेहरे को साफ करता है
तो सबसे पहले आप हल्दी पाउडर को नींबू रस मे मिलाकर चेहरे पर इस लेप को लगायें। 15-20 मिनट बाद पानी से धो दें। यह फेस पैक चेहरे के लिये ब्लीच का कार्य करता है और चेहरे की चमक को बढ़ाता है।

अब एक हफ्ते में दूर होंगे चेहरे से पिंपल्स,ऐसे इस्तेमाल करें



Previous Post
Next Post

post written by:

0 comments: