Friday, December 08, 2017

जानिए किस ब्लड ग्रुप के लोगों को काटते हैं सबसे ज्यादा मच्छर

जानिए किस ब्लड ग्रुप के लोगों को काटते हैं सबसे ज्यादा मच्छर



आपने बहुत बार लोगों को यह कहते हुए सुना होगा की उन्हें मच्छर ओरों की अपेक्षा ज्यादा खाते हैंlमच्छरों का काटना आपके ब्लड ग्रुप पर निर्भर करता हैl इसके बारे में आज आपको विस्तार से बताएंगेl
अमेरिका की एक पब्लिक लाइब्रेरी ऑफ साइंस में एक शोध किया गया था l इस शोध के अनुसार O ब्लड ग्रुप वाले लोगों को मच्छर ज्यादा काटते हैं l वैज्ञानिकों के अनुसार हमारे ब्लड में प्रोटीन पाया जाता हैl प्रोटीन की सबसे ज्यादा मात्रा O ब्लड ग्रुप वाले लोगों में पाई जाती हैl इस प्रकार के लोगों को A ब्लड ग्रुप वाले लोगों की तुलना में मच्छर दोगुना ज्यादा काटते हैं l इन दोनों की अपेक्षा B ब्लड ग्रुप वाले लोगों को मच्छर बहुत कम काटते हैंl

बढ़ते प्रदूषण में भी खुबसूरत दिखने के लिए ऐसे करे अपनी त्वचा के देखभाल


इन सबके अलावा मच्छरों द्वारा काटने के बहुत सारे कारण होते हैंl जो कि इस प्रकार हैl पसीने की गंध आना, रंग के आधार पर मच्छरों का काटना और बियर पीने वाले लोगों की ओर मच्छरों का आकर्षित होना इत्यादि हैl

Latest notification ke liye right side ke bell icon par click kre
Previous Post
Next Post

post written by:

0 comments: